Wednesday 17 May 2017

अनोखे लाल का विश्व रिकॉर्ड

समस्या ये थी कि अनोखे लाल के अन्दर कोई अनोखी बात नहीं थी. उसके अन्दर कोई भी

गुण नहीं था. लेकिन वो प्रसिद्ध होना चाहता था. वो चाहता था कि रातों रात हीरो

बन जाए. लोग उसे पहचाने और उसकी तारीफ़ करें. दोस्तों ने उसे सलाह दी कि अगर

वो कोई विश्व रिकॉर्ड बना ले तो वो रातों रात हीरो बन सकता है. बात अनोखे को

जंच गई और सिलसिला शुरू हुआ विश्व रिकॉर्ड बनाने का. दोस्त ने बताया कि

तेज़ी से इंग्लिश चैनल पार करके रिकॉर्ड बन सकता है. अनोखे खुश था. ये तो बहुत

ही आसान काम था क्यूंकि इंग्लिश chennel तो अनोखे रोज़ रात को देखता था और खूब

सारे देखता था
.
मीडिया इक्कट्ठा कर लिया गया और रिकॉर्ड दर्ज करने वाले लोग बुला लिए गए. अनोखे

ने दावा किया कि वो english channel  एक नहीं चार बार पार कर सकता था. लेकिन

उसके तोते उड़ गए जब पता चला कि उसे तैर कर एक समुद्र पार करना था. गाँव के

तालाब में भैसों के साथ तैरने वाले अनोखे को समुद्र में धकेल दिया गया. थोड़ी ही

देर में सांस फूल गयी और जान पर बन आई. अनोखे को बाहर निकाला गया. अनोखे काफी

शर्मिंदा हुआ. लेकिन इस घटना के बाद विश्व रिकॉर्ड बना कर खोया सम्मान वापस

पाने कि धुन सवार हो गई.

अबके अनोखे ने फैंसला किया कि विश्व में सबसे लम्बे बाल करके विश्व रिकॉर्ड

बनाएगा. ये काम कुछ आसान लगा. अनोखे ने बाल कटवाना छोड़ दिया और मोहल्ले के

लोगों ने अनोखे के पास जाना. साढ़े तीन साल की कड़ी मेहनत और बालों को लगातार

पोषण देने के बाद अनोखे के बाल काफी लम्बे हो गए, विश्व रिकॉर्ड से कुछ ही

महीने दूर. लेकिन तभी पिताजी का देहांत हो गया. अनोखे को गंजा कर दिया गया.

अनोखे ने दांत से जीप खींचने की कोशिश की, दांत टूट गए जीप नहीं हिली. सबसे

तेज़ मोटर साइकिल चलाने की कोशिश की लेकिन टूटी सड़कें और खटारा bike  8o की

स्पीड से आगे बढ़ी ही नहीं. सबसे ऊँची बिल्डिंग से कूदना, शेर से लड़ना,

सिर्फ कागज़ खा कर जिंदा रहना, मगरमच्छ को kiss करना, सबसे ज्यादा जानवरों की

आवाजें निकालना, सबसे ज्यादा दिन तक बिजली के खम्बे पर रहना और

ना जाने क्या-क्या किया. विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अनोखे जो कर सकता था

उसने किया लेकिन किसी भी काम में सफल नहीं हो पाया.


लेकिन आज अनोखे खुश है. उसका विश्व रिकॉर्ड में नाम आने वाला है. उसने सबसे

ज्यादा बार और हर बार अलग तरह से विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करने का विश्व

रिकॉर्ड बना लिया है.  

No comments:

Post a Comment