Wednesday 17 May 2017

अनोखे लाल का विश्व रिकॉर्ड

समस्या ये थी कि अनोखे लाल के अन्दर कोई अनोखी बात नहीं थी. उसके अन्दर कोई भी

गुण नहीं था. लेकिन वो प्रसिद्ध होना चाहता था. वो चाहता था कि रातों रात हीरो

बन जाए. लोग उसे पहचाने और उसकी तारीफ़ करें. दोस्तों ने उसे सलाह दी कि अगर

वो कोई विश्व रिकॉर्ड बना ले तो वो रातों रात हीरो बन सकता है. बात अनोखे को

जंच गई और सिलसिला शुरू हुआ विश्व रिकॉर्ड बनाने का. दोस्त ने बताया कि

तेज़ी से इंग्लिश चैनल पार करके रिकॉर्ड बन सकता है. अनोखे खुश था. ये तो बहुत

ही आसान काम था क्यूंकि इंग्लिश chennel तो अनोखे रोज़ रात को देखता था और खूब

सारे देखता था
.
मीडिया इक्कट्ठा कर लिया गया और रिकॉर्ड दर्ज करने वाले लोग बुला लिए गए. अनोखे

ने दावा किया कि वो english channel  एक नहीं चार बार पार कर सकता था. लेकिन

उसके तोते उड़ गए जब पता चला कि उसे तैर कर एक समुद्र पार करना था. गाँव के

तालाब में भैसों के साथ तैरने वाले अनोखे को समुद्र में धकेल दिया गया. थोड़ी ही

देर में सांस फूल गयी और जान पर बन आई. अनोखे को बाहर निकाला गया. अनोखे काफी

शर्मिंदा हुआ. लेकिन इस घटना के बाद विश्व रिकॉर्ड बना कर खोया सम्मान वापस

पाने कि धुन सवार हो गई.

अबके अनोखे ने फैंसला किया कि विश्व में सबसे लम्बे बाल करके विश्व रिकॉर्ड

बनाएगा. ये काम कुछ आसान लगा. अनोखे ने बाल कटवाना छोड़ दिया और मोहल्ले के

लोगों ने अनोखे के पास जाना. साढ़े तीन साल की कड़ी मेहनत और बालों को लगातार

पोषण देने के बाद अनोखे के बाल काफी लम्बे हो गए, विश्व रिकॉर्ड से कुछ ही

महीने दूर. लेकिन तभी पिताजी का देहांत हो गया. अनोखे को गंजा कर दिया गया.

अनोखे ने दांत से जीप खींचने की कोशिश की, दांत टूट गए जीप नहीं हिली. सबसे

तेज़ मोटर साइकिल चलाने की कोशिश की लेकिन टूटी सड़कें और खटारा bike  8o की

स्पीड से आगे बढ़ी ही नहीं. सबसे ऊँची बिल्डिंग से कूदना, शेर से लड़ना,

सिर्फ कागज़ खा कर जिंदा रहना, मगरमच्छ को kiss करना, सबसे ज्यादा जानवरों की

आवाजें निकालना, सबसे ज्यादा दिन तक बिजली के खम्बे पर रहना और

ना जाने क्या-क्या किया. विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए अनोखे जो कर सकता था

उसने किया लेकिन किसी भी काम में सफल नहीं हो पाया.


लेकिन आज अनोखे खुश है. उसका विश्व रिकॉर्ड में नाम आने वाला है. उसने सबसे

ज्यादा बार और हर बार अलग तरह से विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश करने का विश्व

रिकॉर्ड बना लिया है.  

अनोखे लाल प्रस्तुत करते हैं " जानवर और इंसान "


आजकल hollywood वाले इंडिया में फिल्म बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं. इसीलिए hollywood director स्टीवन स्पीलबर्ग ने भी तय किया कि भारत में जुरासिक पार्क बनाएगा और producer पकड़ा अनोखे लाल को. अनोखे को कहानी बहुत पसंद आई. भारत में dinasor पर फिल्म कि कल्पना करके ही अनोखे रोमांचित हो गया. लेकिन उसने स्पीलबर्ग के सामने कुछ शर्तें रखीं. शर्त ये थी कि उसे ये फिल्म इंडियन audience के हिसाब से बनानी होगी और इसके लिए कहानी में कुछ बदलाव करने होंगे.

 जैसे कि फिल्म में एक item song तो डालना ही होगा. लेकिन dinasors के जंगल में नाचना गाना और वो भी item song कैसे हो सकता है ? स्पीलबर्ग का सवाल वाजिब था. लेकिन अनोखे producer है. स्पीलबर्ग को हार माननी पड़ी और तय हुआ कि बिजली गिरी का रीमिक्स रखा जाएगा और क्यूंकि ये dinasors कि फिल्म है तो याना गुप्ता भैंसे कि जगह dinasor पर बैठ कर आएगी. और जब तक फिल्म में विलेन यानि dinasor कि एंट्री नहीं होती तब तक हीरो हेरोइन जंगल में एक आध रोमेंटिक गाना भी गा लेंगे. 

जिस दिन हीरो dinasor के जंगल में जाने वाला होगा उस दिन हीरो कि माँ के हाथ से पूजा की थाली गिर जाएगी और इस अपशकुन की वजह से वो हीरो को जंगल में जाने से रोकेगी. लेकिन हीरो नहीं मानेगा तो हीरो कि माँ हीरो के गले में एक ताबीज़ बांध देगी जो हीरो की अंत में जान बचाएगा. कहानी में हुए इस बदलाव पर जब स्पीलबर्ग ने कुछ बोलना चाहा तो उसे समझाया गया इस से लोग फिल्म में अपना कल्चर देख सकेंगे और connect हो पाएंगे.

dinasor कि गिरफ्त में हीरो नहीं, हेरोइन फसनी चाहिए. अंत में जब dinasor हेरोइन को मारने वाला होगा और हीरो बहुत दूर होगा तो हेरोइन नाचना गाना शुरू कर देगी. ताकि इतनी देर में हीरो पहुँच जाए और उसे बचा ले. लेकिन dinasors डांस नहीं देखते स्पीलबर्ग ने आत्मविश्वास के साथ तर्क किया. ये डांस हेरोइन dinasors के लिए नहीं बल्कि उस पब्लिक के लिए करेगी जो टिकेट लेकर फिल्म देखने आई है. अनोखे के जवाब से स्पीलबर्ग को पसीना आ गया . 

 कहानी के अंत में पहले सारे dinasors मिलके हीरो को मारेंगे और जब हीरो बहुत मार खा चुका होगा, उसके होंठ और नाक से खून आने लगेगा तो वो बेहोश हो जाएगा. लेकिन उसकी माँ जिसे dinasors ने बाँध के रखा था चिल्लाएगी " जाग बेटा जाग , बदला ले , तेरे बाप को भी इन्ही कमीनो ने मारा था ". ये सुन कर हीरो जाग जाएगा और dinasors को बहुत मारेगा. स्पीलबर्ग अब चुप था.

जब dinasor भागने लगेगा तो हीरो जीप में उसका पीछा करेगा. और उसे पकड़ कर भी जान से नहीं मारेगा बल्कि police के हवाले कर देगा जिसके हाथ dinasor से भी लम्बे हैं.

 ये फिल्म जुरासिक पार्क नाम से नहीं बन सकती . इंग्लिश नाम वाली फिल्म देखने कौन आयेगा , फिल्म का नाम होगा " जानवर और इंसान " . स्पीलबर्ग अनोखे लाल का भक्त हो गया.




अनोखे लाल का अनोखा मिशन



 अनोखे लाल पहली बार बाप बनने की खुशी में फूला नहीं समा रहा था ।  उसने बहुत प्यार से अपनी बेटी का नाम रखा 'कोमल'। लेकिन लोगों ने कहा कि नाम तो ठीक है पर बहुत कॉमन और घिसा पिटा नाम है । कुछ अच्छा और अलग  नाम होना चाहिए । जैसा कि आज कल हर कोई करता है । टी वी सीरियल में भी ऐसे ही नाम होते हैं । बात अनोखे के मन में बैठ गयी । लेकिन बेटी का नाम बदलवाने की सरकारी प्रक्रिया लम्बी थी और मंहगी भी । अनोखे ने तय किया कि अगले बच्चे का कुछ क्रिएटिव नाम रखेगा । जैसा किसी और बच्चे का ना हो । वो वक्त भी जल्दी ही आ गया । इस बार अनोखे को पुत्र प्राप्ति हुई और अनोखे अपने मिशन में लग गया । वह अपने बेटे का कोई ऐसा नाम रखना चाहता था जो किसी और ने अपने बच्चे का ना रखा हो । कुछ ऐतिहासिक हो , सार्थक और प्यारा भी । अच्छे नाम की तलाश में अनोखे ने इन्टरनेट छान मारा । वह बाज़ार से एक किताब भी लेकर आया जिसमें बहुत से हिंदी नाम लिखे थे । लेकिन बात नहीं बनी ।  महाभारत और रामायण के सभी चरित्रों के नाम पढ़े । और एक नाम ढूंढ निकाला " अयोबाहू " । नाम सचमुच अनोखा था । ऐसा नाम पूरे मोहल्ले में किसी के बच्चे का नहीं था । लेकिन मंदिर के पंडित ने बताया कि यह महाभारत में एक कौरव का नाम था । मोहल्ले भर में अयोबाहू का मज़ाक बन गया । अनोखे ने तय किया कि वह जल्दी ही नाम बदल देगा । वह फिर से एक नाम की खोज में लग गया । ऐसा नाम जो किसी नकारात्मक किरदार का नाम ना हो । अनोखे ने संस्कृत की मोटी किताबें पढी । वैदिक किताबे और पुराण पढ़े । देवताओं, नदियों और पर्वतों के नाम पढ़े और अंततः एक नाम मिला " विन्ध्य " । अनोखे सबको गर्व से बेटे का नाम बताता था । उसके बच्चे का नाम सबसे अलग था । लेकिन अनोखे की देखा-देखी और बहुत  से लोगों ने अपने बेटे का नाम 'विन्ध्य' रख दिया ।अनोखे किसी को रोक नहीं सकता था । उसके बेटे का नाम सिर्फ एक साल में ही कॉमन नाम बन कर ऱह गया ।